फतेहाबाद : सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या पिछले कई वर्षो से
लगातार घटती जा रही है। महत्वपूर्ण कारण दाखिले की आयु सीमा के तौर पर
सामने आया है। सरकारी स्कूल में बच्चे का पहली कक्षा में दाखिला तभी होता,
जब वह पांच साल का हो। इसके मुकाबले निजी स्कूल में साढ़े तीन साल के बच्चे
का भी दाखिला हो जाते हैं। मजबूरी में अभिभावकों को अपने बच्चों के निजी
स्कूलों में दाखिले करवाने पड़ रहे थे। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।
इसी कड़ी में सरकार ने अब सरकारी स्कूल में दाखिल की उम्र में बड़ा बदलाव
किया है। अब चार साल के बच्चों का भी सरकारी स्कूल में ऑनलाइन दाखिला होगा।
इससे अभिभावकों की निजी स्कूलों में भारी-भरकम फीस देकर दाखिले की मजबूरी
तो खत्म होगी ही, कमतर होते जा रहे सरकारी स्कूलों में नामांकन का दाग भी
मिटेगा।
31 मार्च 2013 से पहले जन्में बच्चों के ही होंगे दाखिले :
जिन
बच्चों का जन्म 31 मार्च 2013 से पहले का है उनका ही सरकारी स्कूलों में
दाखिला होगा। जिनमा जन्म1 अप्रैल 2013 को भी हुआ है। उसका भी दाखिला नहीं
होगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.