रोहतक : प्रदेश के 656 भाषा शिक्षकों
(सीएंडवी) की मुश्किलें आसान नहीं हो रही है। पदोन्नति के बाद रिवर्ट होकर
पुराने कार्यस्थल पर पहुंचे शिक्षकों के लिए अब नया फरमान आया। उन्हें
तुरंत प्रभाव से पदोन्नति वाले स्थान पर रिवर्ट पद के साथ अपना कार्यभार
संभालना होगा। इस बारे में स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के ज्वाइंट
सेक्रेट्री वीरेंद्र सिंह ने निर्देश जारी किया है। बता दें कि विद्यालय
शिक्षा निदेशालय की ओर से पांच अप्रैल को जारी पत्र में कहा था कि 28 मार्च
के पत्र के आधार पर रिवर्ट हुए सीएंडवी शिक्षक अभी उसी स्टेशन पर काम करते
रहेंगे, जहां वे प्राध्यापक के रूप में काम कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.