चंडीगढ़ : जेबीटी शिक्षकों की सूची जारी होते ही शुक्रवार को जिला मौलिक
शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में नवचयनित शिक्षकों को ज्वाइनिंग कराने की
प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले ही दिन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी(डीईईओ) के
पास दस्तावेज जमा कराने वाले शिक्षकों का तांता लगा रहा। हालांकि कुछ
शिक्षकों को दस्तावेजों में कमी के कारण वापस लौटना पड़ा, जिन्हें जल्द
कागजी कार्रवाई पूरी करने की हिदायत दी गई है। ज्यादातर शिक्षक सोमवार से
ड्यूटी संभाल लेंगे। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने सभी डीईईओ को लिखित निर्देश
दिया है कि सभी नवचयनित शिक्षकों की ज्वाइनिंग से पहले उनके शैक्षणिक
प्रमाणपत्र, शिक्षण अनुभव प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र व चरित्र प्रमाणपत्र
की गहनता से जांच करें। साथ ही राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा की स्वयं
सत्यापित प्रतियां जमा करानी होंगी। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी
कार्यालय की ओर से जारी चिकित्सा प्रमाणपत्र की मूल प्रति जमा कराना
अनिवार्य है। अगर पिछले एक साल के दौरान बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण
नहीं कराया तो आवश्यक टीके लगवाने होंगे। यदि कोई दस्तावेज फर्जी निकलता है
तो नियुक्ति नहीं कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.