कुरुक्षेत्र : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के जिला प्रधान रमेश राणा व महासचिव नरेश गर्ग ने बताया कि एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल राज्य प्रधान रमेश मलिक की अध्यक्षता में निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग से मिला। जिसमें निदेशक ने बताया कि एलिमेंट्री स्कूल मुख्याध्यापकों की डीडी पावर का प्रारूप पत्र क्रमांक 15-62-2013 एचआरएम के अनुसार तैयार हो चुका है। इसके अनुसार पहली से आठवीं कक्षा तक सभी कर्मचारियों के वेतन व आहरण-वितरण की शक्तियां उन्हें दी जाएंगी। एसोसिएशन ने मुख्याध्यापकों को क्लास टू, 5400 ग्रेड पे और एसीपी की शक्तियां पहले की तरह जिला स्तर पर देने की मांग की। निदेशक ने मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। रमेश राणा ने कहा कि मास्टर वर्ग के हितों के लिए एसोसिएशन आगे भी संघर्ष करती रहेगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.