रोहतक : स्नातक (ग्रेजुएशन) से पूर्व इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए जेईई-2014 (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुक्रवार यानि 15 नवंबर से शुरू हो रहे हैं, जो 26 दिसंबर तक चलेंगे। पहले जेईई की मुख्य परीक्षा होगी, जिसमें सफल रहने वाले 1.5 लाख परीक्षार्थियों को ही एडवांस परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। जेईई (मुख्य) की ऑफलाइन परीक्षा 6 अप्रैल को होगी, जबकि ऑनलाइन परीक्षा 9 अप्रैल, 11 अप्रैल, 12 अप्रैल और 19 अप्रैल को होगी।
जेईई-2014 के मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित होने की तिथि भी जारी हो चुकी है। परीक्षार्थी 3 मई 2014 को जेईई की वेबसाइट (www.jeemain.nic.in) पर परिणाम देख सकते हैं। वहीं, आवेदक चाहे तो सूचनात्मक बुलेटिन भी डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा में सफल रहने वाले परीक्षार्थी ही एडवांस टेस्ट के लिए पंजीकरण की फीस का भुगतान कर सकेंगे, जो कि 4 मई से लेकर 9 मई तक होंगे। इसके बाद, एडवांस परीक्षा 25 मई को होगी। विदित है कि जेईई की मुख्य परीक्षा के साथ 12वीं परिणाम के 40 फीसदी अंक भी जुड़ेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.