** संसद के शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है डीटीसी बिल
नई दिल्ली : आयकर छूट सीमा दो से बढ़ाकर तीन लाख रुपए करने के प्रस्ताव को कानून मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। अब डायरेक्ट टैक्स कोड (डीटीसी) के इस मसौदे को कैबिनेट में भेजा जाएगा। फिर यह संसद में पेश होगा। वित्त मंत्रालय संसद के पांच दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में ही इसे पेश करना चाहता है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक डीटीसी विधेयक के ताजा मसौदे में आयकर में छूट की न्यूनतम सीमा पर संसदीय समिति की सिफारिश लगभग मान ली गई है। पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा की अध्यक्षता में संसद की स्थायी समिति ने यह सिफारिश की थी। साथ ही 10 लाख रुपए तक आय पर 10 फीसदी कर ही वसूलने की सिफारिश की गई है।
अभी हैं ये दरें
अभी टैक्स की दरें दो से पांच लाख रुपए तक आमदनी पर 10 फीसदी और पांच से 10 लाख रुपए तक आमदनी पर 20 फीसदी हैं। इससे अधिक आय पर 30 फीसदी कर वसूला जाता है।
'सुपर रिच' श्रेणी
इस बार टैक्स में 'सुपर रिच' श्रेणी का भी प्रावधान है। इस श्रेणी में 30 फीसदी से ज्यादा आयकर देना होगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.