फरीदाबाद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन न करने वाले गेस्ट टीचरों के खिलाफ विभाग कड़ा रूख अपना सकता है। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को ई-मेल जारी कर मूल्यांकन कार्य के लिए रिलीव किए गए गेस्ट टीचरों की रिपोर्ट तलब की है। ताकि शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया जा सके।
7 नवम्बर से 12 वीं कक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू करना था। इसके लिए बल्लभगढ़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। अपनी मांगों को लेकर हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रखा है। इससे परेशानी बढ़ गई है। समय पर परीक्षा परिणाम निकल सके। इसके लि गेस्ट टीचर और प्राइवेट स्कूलों के टीचरों से मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया गया था। लेकिन निजी स्कूल संगठन आइडियल और यूनाईटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ ने हसला के आंदोलन का समर्थन कर दिया है। इस कारण मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो सका। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़ के पास मौखिक रूप से शिकायत पहुंची थी कि हसला की ओर से दोबारा से तैनात शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य करने नहीं दिया जा रहा है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकारी स्कूल के मुखियाओं से ड्यूटी के लिए रिलीव करे गए अतिथि शिक्षकों की सूची मांगी है। साथ ही निजी स्कूलों से मूल्यांकन केंद्र पर भेजे गए शिक्षकों की जानकारी लिखित रूप से मांगी है। यहीं नहीं मूल्यांकन केंद्र अधीक्षक से भी यह जानकारी मांगी है कि कौन-कौन से शिक्षक मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने मू्ल्यांकन कार्य क्यों नहीं किया। खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़ डेल चंद चौधरी के अनुसार जिन शिक्षकों को ड्यूटी पर लगाया गया है। उनकी वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी गई है। जो ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। इसकी रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के पास भेजी जा रही है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.