.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday, 3 November 2013

स्कूल इंफॉर्मेशन मैनेजर (सिम) रखेंगे डीसीएफ आंकड़ों का रिकॉर्ड


पानीपत : स्कूल इंफॉर्मेशन मैनेजर (सिम) को डाटा कैप्चर फॉर्मेट (डीसीएफ) 2013-14 का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंडल स्तर पर आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन भी शामिल होंगे। प्रशिक्षण लेने के बाद स्कूल इंफॉर्मेशन मैनेजर सरकारी स्कूलों में भरे जाने वाले डीसीएफ आंकड़ों पर नजर रखेंगे। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् की देखरेख में प्रति वर्ष डाटा कैप्चर फॉर्मेट भरवाया जाता है। फार्मेट में शिक्षण संस्थानों की आधारभूत संरचना, छात्रों की संख्या व अन्य जानकारी संग्रह किए जाते हैं। सरकारी विद्यालयों में डीसीएफ आंकड़ों की जिम्मेवारी अब सिम के कंधों पर होगी। फार्मेट भरवाने में किसी तरह की त्रुटि न हो इसके लिए स्कूल इंफॉर्मेशन मैनेजर व ब्लॉक रिसोर्स पर्सन को मंडल स्तर पर एक एक दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद सिम कलस्टर के सभी विद्यालयों में फॉर्मेट भरवाने व उसे चेक करने में सहयोग प्रदान करेंगे। जिन कलस्टारों में सिम नहीं है वहां ब्लॉक रिसोर्स पर्सन, एबीआरसी व शिक्षक फॉर्मेट भरवाने में योगदान देंगे। 
रोहतक, अंबाला, हिसार व गुड़गांव मंडल में प्रशिक्षण देने की योजना 
मंडल स्तर पर प्रशिक्षण 6 से एचएसएसपीपी ने मंडल स्तर पर सिम व बीआरपी को प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की है। कृषि विश्वविद्यालय हिसार में 6 नवंबर को भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, जींद व सिरसा के सिम को प्रशिक्षण दिया जाएगा। रोहतक के जिला विकास भवन में 7 नवंबर को झज्जर, करनाल, पानीपत, रोहतक व सोनीपत के सिम प्रशिक्षण लेंगे। फरीदाबाद, गुड़गांव, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, रेवाड़ी में नियुक्त सिम को प्रशिक्षण 8 को गुड़गांव में तथा अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला व यमुनानगर के स्कूल इंफॉर्मेशन मैनेजर को बीएड कॉलेज विश्वविद्यालय कैंपस अंबाला में 11 नवंबर को सुबह 9.30 बजे से ट्रेनिंग दी जाएगी। जो बीआरपी बतौर मास्टर ट्रेनर यू डाइस का प्रशिक्षण ले चुके हैं उन्हें इस प्रशिक्षण में शामिल नहीं किया जाएगा। प्रत्येक जिले के कंप्यूटर प्रोग्रामर (एसएसए) भी भाग लेंगे।ट्रेनिंग में गैरहाजिर रहने वालों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई 
‘प्रशिक्षण में उपस्थिति अनिवार्य’ 
एचएसएसपीपी से भेजे गए पत्र (एचएसएसपीपी/2013/पीएलजी/यू-डाइस) के मुताबिक सभी जिला परियोजना संयोजकों व ब्लॉक स्तर पर तैनात अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि एक दिवसीय प्रशिक्षण में स्कूल इंफॉर्मेशन मैनेजर व ब्लॉक रिसोर्स पर्सन की उपस्थिति सुनिश्चित करवाएंगे। पानीपत के जिला परियोजना संयोजक आरसी जैन ने बताया कि प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने पर स्कूल इंफॉर्मेशन मैनेजर व ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।     dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.