पानीपत : राज्य शैक्षणिक प्रशिक्षण व अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) की देखरेख में गुड़गांव में लैब सहायकों के लिए 7 नवंबर से प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। शिविर में प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में नियुक्त 35 लैब सहायक एक हफ्ते तक प्रशिक्षण हासिल करेंगे। प्रशिक्षण लेकर लैब सहायक स्कूल के कार्यो को अपडेट रखेंगे। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् की देखरेख में एससीईआरटी गुड़गांव में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। शिविर में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत सरकारी स्कूलों में नियुक्त लैब सहायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्य 13 नवंबर तक चलेगा। एचएसएसपीपी से जारी पत्र के मुताबिक जीएचएस पूंडरी (कैथल) से सुषमा रानी, जीएसएसएस सेक्टर-7 पंचकूला से मोनिका राव, जीएसएसएस भडाना (सोनीपत) से रविंद्र कुमार, जीएसएसएस डावला (झज्जर) से अंजू, जीएचएस दानीपुर से (अंबाला) संदीप कुमार, जीएचएस हारनौल (जगाधरी) से गुरमीत सिंह, जीएसएसएस सपेरा (अंबाला) से गुरचरण दास, जीएचएस पीडल (गुलहाचीका) से करनैल सिंह, जीएसएसएस भावदीन (सिरसा) से सुमनलता व जीएचएस धनौरा (बिलासपुर) से रजनीश चौहान प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त लवलीन, जीएचएस निडानी (जींद) से अनिल कुमार, जीएमएसएसएसएस पंचकूला से सरिता देवी, जीएसएसएस हरिपुर (शाहाबाद) से मेहुल गोयल, जीएचएस बजीना (तोशाम) से रितू राणा, जीएचएस साहू उकलाना से पंकज शर्मा, जीएचएस कैंथलखुर्द (थानेसर) से पूनम भल्ला, जीएचएस दोहारकलां (नारनौल) से प्रमोद सैनी, जीएचएस जुबल रादौर से अनूप, जीएसएसएस खारिया (हिसार) से सरोज रानी, जीएचएस कानबस्सी (बराड़ा) से एकता रानी, जीजीएसएसएस सिंधवी खेड़ा (जींद) से सविता, जीएचएस आनंदगढ़ ओढ़न से संदीप सिंह, जीएचएस खाई शेरगढ़ (बारागुडा) से जगसीर सिंह, जीएसएसएस धनाना (भिवानी) से राकेश कुमार, जीएचएस कानबस्सी बराड़ा से हरजीत सिंह, जीएसएसएस छापरा (अंबाला) से विनोद कुमार, जीजीएसएसएस खारार अलीपुर (हिसार) से मीना तक्षक, जीएचएस अहुलाना गन्नौर से राजेश कुमार, जीएचएस गुडियाना मुस्तफाबाद से संजीत कुमार, जीएसएसएस कंवारपुरा (सिरसा) से सुनील कुमार, जीजीएसएसएस शिवनगर से सुमन रानी, जीएसएसएस भलौट (रोहतक) से साहिल कुमार, जीएचएस यमुनानगर (जगाधरी) से धर्मवीर व जीएचएस भिदुकई होडल (पलवल) से जसवंत सिंह भाग लेंगे। dj
.

Breaking News
News Update:
*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.