हिसार : जिले के प्राइमरी टीचर अब गैर शिक्षक गतिविधियों में भाग नहीं लेंगे। इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने बूथ लेवल ऑफिसर जैसे गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त कर दिया है। इस विषय को लेकर शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह सहरावत से मिला। डीईईओ सहरावत ने शिक्षकों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर बीएलओ जैसे किसी भी कार्य में शिक्षकों की ड्यूटी न लगाने के निर्देश दिए। करीब एक घंटे चली इस बैठक में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने प्राइमरी अध्यापकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के जिला प्रधान सतीश शर्मा ने किया। विभागीय सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से करीब दो महीने पहले सभी शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया था।
इन मांगों पर भी हुआ विचार-विमर्श
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता धर्मवीर नियाणा ने बताया कि शिक्षक प्रतिनिधिमंडल और डीईईओ के बीच हुई मीटिंग में कई मांगों पर विचार किया। इस मौके पर पूर्व जिला प्रधान बिजेंद्र सिंह नैन, महासचिव सुनील बास, मंगतराम, जयभगवान बडाला, राजकुमार, प्रमोद शर्मा, वेदपाल व अन्य कार्यकारिणी सदस्य भी मौजूद थे।
शिक्षा का स्तर सुधरेगा
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सतीश शर्मा ने बताया कि प्राइमरी शिक्षकों को बीएलओ जैसे गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त करने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। विभाग ने इसके लिए पत्र जारी कर दिया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.