भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मंगलवार को हुई परीक्षा में नकल और अनुचित साधनों के 41 केस दर्ज किए गए। इसके अलावा पूर्व में हुई परीक्षाओं में अनियमितताओं के कारण कई परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा को रद्द किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सेकंडरी के पहले और दूसरे सेमेस्टर की 25 अक्टूबर को राजनीति शास्त्र और लेखांकन विषय की परीक्षा थी।मेवात के चौधरी मोहम्मद यासीन खान मेव वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह- के केंद्र नंबर एक की बिल्डिंग नंबर एक और दो, निक्की मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिनगवा- के केंद्र नंबर छह के भवन एक और केंद्र नंबर सात के भवन नंबर दो की परीक्षा रद्द की गई हैं।मेवात में 28 अक्टूबर को हुई गणित विषय की परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना- के केंद्र नंबर एक के भवन एक, इसी स्कूल के केंद्र नंबर दो के भवन नंबर दो, निक्की मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिनगवा के केंद्र नंबर छह के भवन नंबर एक और केंद्र नंबर सात के भवन नंबर दो के अलावा भिवानी के बवानी खेड़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में हुई परीक्षा रद्द की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि 30 अक्टूबर को मेवात में इतिहास और रसायन विज्ञान की परीक्षा में पवित्रता भंग होने के कारण चौधरी मोहम्मद यासीन खान मेव वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह- केंद्र नंबर एक के भवन एक और केंद्र दो के भवन दो के अलावा हिंदू विद्यालय नूह के परीक्षा केंद्र नंबर पांच के भवन दो की परीक्षा रद्द की गई है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.