हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गुरुवार को दाखिला समिति की कुलपति डॉ. एमएल रंगा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें विभिन्न कोर्सों की 105 सीटें घटाने पर विचार-विमर्श किया गया है। अंतिम फैसले के लिए तीन कमेटियां गठित कर दस दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में नए शैक्षणिक सत्र 2014-15 की दाखिला प्रक्रिया से लेकर फीस सहित विभिन्न मुद्दों पर फैसले लिए गए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 6 विभागों में 105 सीटें घट सकती हैं। जीजेयू कुलसचिव प्रो. आरएस जागलान ने कहा कि विभिन्न विभागों में अभी सीटें घटाने का प्रशासन ने अंतिम फैसला नहीं लिया है। विभागाध्यक्षों से सीट घटाने के संबंध में बातचीत की गई है।
कितनी सीट घट सकती हैं
विभाग सीट घटनेे की आशंका
बीटेक ईसीई 120 20
बीटेक सीएसई 120 20
बीटेक फूड इंजीनियरिंग 60 20
एम फिजियोथेरेपी 30 15
बीपीटी 50 10
एमएससी फूड टेक 50 20
तीन कमेटी बनी
- प्रवेश परीक्षा, परिणाम व काउंसलिंग व दाखिला के संबंध में फैसले के लिए।
- शिक्षण कार्य दिवस एवं अवकाश संबंध में कैलेंडर के फैसले के लिए।
- हरियाणा सरकार की आरक्षण पॉलिसी के तहत विभिन्न विभागों में सीटों के आवंटन के लिए।
समेस्टर के अनुसार होगी फीस
जीजेयू ने कोर्सों की फीस में बढ़ोतरी नहीं की है। नए शैक्षणिक सत्र में फीस सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार ली जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 200 रुपये रखी गई है। आरक्षित सीटों का फैसला अन्य वर्षों की तरह ही हरियाणा सरकार की आरक्षण पॉलिसी के तहत ही आबंटन किया जाएगा।
एमटेक की काउंसिलिंग जीजेयू में
नए शैक्षणिक सत्र में जीजेयू में ही एमटेक विषयों की काउंसलिंग जीजेयू में ही होगी। रजिस्ट्रार प्रो. आरएस जागलान ने कहा कि पहले पूरे हरियाणा के एमटेक की काउंसलिंग एक स्थान पर ही हुई। इस बार जीजेयू के विभाग ही अपने स्तर पर एमटेक के दाखिले के लिए जीजेयू में ही परीक्षा आयोजित करेगा और काउंसलिंग कर दाखिले दिए जाएंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.