** जींद और सिरसा जिले के 2 सेंटरों में तीनों कोड का प्रश्न-पत्र परीक्षा शुरू होने से कई घंटे पहले आउट
जुलाना/सिरसा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय के गणित विषय का प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से कई घंटे पहले ही आउट हो गया। पेपर केवल एक कोड का नहीं बल्की सभी तीनों कोड का आउट हुआ। जुलाना में इसकी कॉपियां 500 से लेकर 2000 रुपए में धड़ले से बिकीं।
परीक्षा शुरू होने के बाद जब आउट हुए प्रश्न-पत्र का असली प्रश्न-पत्र से मिलान किया गया तो यह हूबहू मिल रहा था। बुधवार दोपहर बाद अढ़ाई बजे राजकीय कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा केंद्र बी-1 में 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय के गणित विषय की परीक्षा थी, लेकिन कस्बे में फोटोस्टेट की दुकानों पर दलाल तीनों कोडों ए, बी व सी के मैथ विषय के प्रश्र पत्र बेच रहे थे। इधर, सिरसा के आर्य स्कूल के पास लीक होकर बाहर आए प्रश्नपत्र की फोटो कॉपी को लेकर लोग पार्क में बैठे थे और पेपर हल किया जा रहा था। बकायदा नकल के लिए पर्चियां भी तैयार हो रही थी। एक अध्यापक का कहना था कि प्रश्नपत्र पेपर शुरू होने के 20 मिनट बाद ही आ गया था। उन्हें तो किसी ने प्रश्नपत्र की फोटो कॉपी लाकर दी है। उनका कहना था कि प्रश्नपत्र असली है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.