.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 6 March 2014

कल से 7.17 लाख विद्यार्थी बैठेंगे बोर्ड परीक्षा में

** हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा सामग्री वितरित की
भिवानी : प्रदेश में 7 मार्च से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा आरंभ होगी। इसके लिए 1573 परीक्षा केंद्रों पर 173 उड़नदस्तों की कड़ी निगरानी रहेगी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. केसी भारद्वाज ने बुधवार को बोर्ड मुख्यालय में बताया कि कुल सात लाख 19 हजार 784 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।दसवीं कक्षा के 408150, बारहवीं के 311634 परीक्षार्थी प्रविष्ट हो रहे हैं। परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन के लिए 15730 सुपरवाइजर तथा 1573 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। 
पांच कंट्रोल रूम बनाए 
परीक्षा केंद्रों की मानीटरिंग के लिए रोहतक, गुड़गांव, फतेहाबाद, कुरुक्षेन्न तथा बोर्ड मुख्यालय भिवानी में पांच कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। बोर्ड मुख्यालय भिवानी पर स्थापित कंट्रोल रूम से झज्जर, महेंद्रगढ़, भिवानी जिले, रोहतक कंट्रोल रूम से पानीपत, सोनीपत, जींद, रोहतक जिले, गुड़गांव से रेवाड़ी, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, फतेहाबाद कंट्रोल रूम से सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व कुरुक्षेत्र से कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर जिले ऑपरेट करेंगे।
प्रवेश पत्र पर होंगे परीक्षार्थी के फोटो व हस्ताक्षर
बोर्ड प्रशासन ने इस बार परीक्षार्थियों के फोटो व हस्ताक्षर उन्हें जारी किए जाने वाले प्रवेश-पत्रों पर स्केनिंग प्रणाली से मुद्रित करवाए गए हैं। परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को जारी किए जाने वाले प्रमाण-पत्रों पर भी उनके वही फोटो मुद्रित करवाए जाएंगे। 
यह रहेंगे फ्लाइंग स्क्वायड में :
इन परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाने के लिए 173 उड़नदस्ते परीक्षा केंद्रों पर लगातार छापे मारेंगे। इनमें जिला उपायुक्तों के 21, एसडीएम के 55, जिला शिक्षा अधिकारी के 21 है। 21 जिला प्रश्न पत्र उड़नदस्ते, 34 उपमंडल प्रश्न पन्न उड़नदस्ते एवं 10 रैपिड एक्शन फोर्स, बोर्ड के अध्यक्ष, सचिव, बोर्ड सदस्य, संयुक्त सचिव, निदेशक, उप-निदेशक (ओपन), उप-सचिव (संचालन) तथा सहायक सचिव के उड़नदस्ते भी गठित किए गए हैं। 
धारा 144 लगाई : 
कड़े व व्यापक पगों के तहत इन परीक्षाओं के दौरान केंद्रों के निकट 200 मीटर की परिधि में जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 लगाई जाएगी तथा धारा-144 की अवहेलना पाए जाने पर धारा-188 के अधीन कार्रवाई की जाएगी।                                                    dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.