प्राइमरी स्कूल कक्षा 3 और 5वीं के बच्चों के टेस्ट के विरोध में बुधवार को हरियाणा प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद ठाकरान की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के निवास पर मिला। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद ठाकरान ने शिक्षा मंत्री को बताया कि शिक्षा विभाग ने तीसरी व पांचवीं कक्षा के बच्चों के टेस्ट के लिए 15 दिन पहले तुगलकी फरमान जारी किया था। उन्होंने बताया कि बच्चों का टेस्ट किसी प्राइवेट एजेंसी से कराया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने आज तक न तो प्राथमिक शिक्षकों और न ही बच्चों को कोई निर्देश जारी किया है। प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश खरब ने कहा कि टेस्ट के लिए क्या प्रणाली अपनाई जाएगी- इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई।
उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार का टेस्ट कराया जाए तो पहले इसे वार्षिक शैक्षणिक केलेंडर में शामिल किया जाए। साथ ही टेस्ट की जांच विभाग शिक्षकों द्वारा कराई जाए, न कि किसी प्राइवेट एजेंसी से। प्राथमिक शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने उनकी मांगें नहीं मानी, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस पर शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने आश्वासन दिया कि प्राइवेट एजेंसी की बजाय प्राथमिक शिक्षकों से ही टेस्ट का कार्य कराया जाएगा। इस प्रतिनिधि मंडल में गुडग़ांव जिला प्रधान तरुण सुहाग, महासचिव अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक कादयान, झज्जर के प्रधान सुधीर दलाल, महासचिव रमेश दहिया, सोनू शर्मा, रेवाड़ी प्रधान चंद्रहास यादव, सतपाल माजरा, हंसराज सालवास आदि शिक्षक नेता मौजूद थे। dbgrgn
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.