सरकारी स्कूलों में नियुक्त पीजीटी शिक्षक जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में लैसन प्लान जमा कराएंगे। सब्जेक्ट वाइज जो लैसन अव्वल होगा उस गुरुजी को अवार्ड दिया जाएगा। स्कूलों में ज्वाइन करने के बाद पहली बार लैसन प्लान बनाने की जिम्मेवारी पीजीटी शिक्षकों के कंधों पर सौंपी गई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में वर्षो से रिक्त पड़े पीजीटी कैडर के पदों पर बहाली की गई है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से आदेश जारी होने के बाद पीजीटी शिक्षकों के कागजातों की जांच कर स्कूलों में ज्वाइन करवाया गया। ज्वाइनिंग के बाद शिक्षकों को 17 डाइट संस्थानों में इंडक्शन ट्रेनिंग (नव सिखिया प्रशिक्षण) कराने के आदेश दिए गए। निदेशालय से जारी गाइड लाइन के मुताबिक शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया गया। ट्रेनिंग के बाद लेसन प्लान का प्रेजेंटेशन होना है। प्रत्येक पीजीटी को 9 वीं से लेकर 12 वीं कक्षा तक 3-3 लेसन प्लान तैयार करने का होमवर्क दिया गया। गुरुजी जितनी मेहनत से लेसन प्लान तैयार करेंगे उतना ही मीठा उन्हें फल मिलेगा। प्रत्येक विषय में बेस्ट लेसन प्लान तैयार करने वाले गुरुजी को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। बेस्ट लेसन प्लान की सूची डीजीएसई पंचकूला व एससीईआरटी गुड़गांव भेजी जाएगी।
प्रजेंटेशन में बताएंगे कमियां
राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद् से जुड़े डाइट संस्थानों में लेसन प्लान प्रजेंटेशन की तिथि के कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी विषयों के लिए 22 से लेकर 29 मार्च तक प्रजेंटेशन रखा गया है। डाइट के प्राध्यापक प्रजेंटेशन के दौरान नव नियुक्त पीजीटी अध्यापक को कमियों के बारे में बताएंगे। नकल से लेसन प्लान तैयार करने वाले अध्यापकों की पोल पट्टी भी खुलेगी। कमियां दूर करने के बाद गुरुजी को स्थायी तौर पर विद्यालयों में भेजा जाएगा। djpnpt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.