.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 20 March 2014

बाहरी छात्राओं की एंट्री पर रोक, गेट पर की नारेबाजी

** खराब परीक्षा परिणाम का विरोध दूसरे दिन भी जारी
सिरसा : सीडीएलयू की ओर से घोषित ग्रेजुएशन की परीक्षा परिणामों का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा। अबकी बार नेशनल गल्र्स कॉलेज की छात्राओं की बजाए सीएमके गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं प्रदर्शनकारी थीं। मंगलवार के घटनाक्रम के चलते बुधवार को विश्वविद्यालय ने प्रदर्शनकारी बाहरी छात्राओं की एंट्री पर रोक लगा दी। इसपर छात्राओं ने एक घंटे तक सीडीएलयू के गेट के बाहर ही नारेबाजी की। अंत में डीन ऑफ कॉलेजिज सुरेश गहलावत द्वारा एक हफ्ते में कमेटी बनाकर पेपर चेक करवाने का आश्वासन लिखित में दिए जाने के बाद छात्राएं कॉलेज में वापस लौटीं। 
इससे पहले दोपहर एक बजे सीएमके गर्ल्स कॉलेज की लगभग 50 छात्राएं ऑटो से होकर सीडीएलयू के गेट पर पहुंचीं। एक साथ इतनी छात्राओं को देखकर सिक्योरिटी गार्ड घबड़ा गया। और गेट को बंद कर दिया। जब छात्राओं ने गेट खोलने के बोला तो सिक्योरिटी कर्मचारी ने गेट खोलने से मना कर दिया। कुछ देर बाद इस्टेट अधिकारी एसके विज आए और छात्राओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात बनी नहीं। गुस्साई छात्राओं ने कहा कि बीएससी मैथ्स में कॉलेज की 30 में से केवल 6 लड़कियां पास हैं। कंप्यूटर साइंस में भी एक और दो अंक दिए गए हैं। इसपर एसके विज बोले कि सीडीएलयू मार्किंग नहीं करता। मामला बढ़ता देख डीन ऑफ कॉलेजिज व डीएसडब्ल्यू सुरेश गहलावत को बुलाया गया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप मुझे लिखकर मांग पत्र दें। एक हफ्ते में कमेटी बनाई जाएगी। आपके पेपर दोबारा से चेक कराएं जाएंगे। छात्राएं राजी हो गई। अंत में डीएसडब्ल्यू सुरेश गहलावत ने छात्राओं को लिखित में एक सप्ताह में पेपर चेक करवाने का आश्वासन दिया। तब छात्राएं मानी और कॉलेज लौट गईं।                                             db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.