हिसार : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की जिला प्रधान प्रदीप कौर और पूर्व पदाधिकारी सुनील बास ने मंगाली में परीक्षा ड्यूटी स्टाफ पर हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने दोषियों को जल्द नहीं कपड़ा तो शिक्षक वर्ग बोर्ड परीक्षा ड्यूटी का बहिष्कार कर देंगे। यूनियन जल्द इस संबंध में फैसला लेगी।
हसला ने भी की हमले की निंदा
हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने बुधवार को गांव मंगाली के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में एग्जाम ड्यूटी के दौरान एग्जाम सुपरवाइजर व अन्य स्टाफ सदस्यों पर हमला व मारपीट करने की घटना पर रोष प्रकट किया है। इस संबंध में बुधवार को हसला संरक्षण रतिराम चौहान की अध्यक्षता में हसला की आपात बैठक बुलाई गई।
आज बोर्ड सचिव से मिलेंगे शिक्षक संगठन
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि संगठन के राज्य पदाधिकारी गुरुवार को बोर्ड सचिव से मिलेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.