.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 11 March 2014

आदेश के बावजूद नहीं बढ़ा स्कूल का दर्जा

** शिक्षा विभाग बरत रहा है लापरवाही
नगीना : एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होने जा रहा है। मगर चालू सत्र में भी नगीना के चार दशक पुराने राजकीय कन्या हाई स्कूल का दर्जा बढ़ाकर इसमें ग्यारहवीं कक्षा शुरू होने की मांग मौखिक स्वीकृति से आगे नहीं बढ़ सकी। जनप्रतिनिधियों ने छात्रओं के लिए बारहवीं तक शिक्षा दिलाने का वायदा किया था लेकिन यह पूरा आज तक नहीं हुआ।
पूर्व जिला पार्षद नसीम गोरवाल, शफी मोहम्मद ,पूर्व सरपंच जयनारायण ग्रोवर ,गुडगांव जिला ग्रीवेंस कमेटी के पूर्व सदस्य पुरुषोत्तम गुप्ता का कहना है कि मेवात के 45 साल पुराने राजकीय कन्या स्कूल का दर्जा बढाने में शिक्षा विभाग लापरवाही बरत रहा है। उनका कहना है एक तरफ मेवात के रहबर व जिला प्रशासन यहां कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने को अपनी प्राथमिकता बताने से नहीं थकता है। वहीं दूसरी तरफ नगीना खंड के एकमात्र सरकारी कन्या हाई स्कूल में हर वर्ष छात्रओं को दसवीं के बाद आगे पढ़ाई का रास्ता बंद होने के कारण घर बैठना पड़ता है। पूर्व सरपंच ओमवती, ब्लाक समिति सदस्य रामकली, पूर्व पंच सुषमा गुप्ता ने कहा विधायक एवं परिवहन मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने लोगों की मांग पर एक अप्रैल 2011से ही कन्या स्कूल में 11वीं कक्षा शुरू करवाने का वादा दिसंबर 2010 में में किया था। लेकिन यह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है।                              djgrgn

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.