हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ का ऐलान
शाहाबाद मारकंडा : हरियाणा के 15006 अतिथि अध्यापकों के सर्वोच्च प्रतिनिधि संगठन हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ-22 के प्रदेश सह संयोजक कुलदीप सिंह झरौली ने सोमवार को हरियाणा सरकार को 4 मार्च शाम 4 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अतिथि अध्यापकों से किए वादे व आश्वासन पूरा करें नहीं तो हरियाणा भर के अतिथि अध्यापक अपने परिवारों सहित मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास के बाहर अनिश्चितकालीन महापड़ाव डालेंगे। अतिथि अध्यापक स्थायी करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि दिए गए आश्वासन, आचार संहिता लगने से पहले अगर पूरे कर लागू न किए गए तो वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे तथा कांग्रेस प्रत्याशियों को स्थान-स्थाान पर गांव-गांव में काले झंडे दिखाएंगे। झरौली उन 11 अतिथि अध्यापकों में से एक हैं जिन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में 9 से 23 फरवरी तक नयी दिल्ली में जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन रखा था। कुलदीप सिंह झरौली के अनुसार उनकी मांग है कि अतिथि अध्यापकों को सरकार नियमित करे लेकिन मुख्यमंत्री का उत्तर था कि सरकार उनकी यह मांग स्वीकार करती है लेकिन इसमें कुछ कानूनी अड़चन है, जिन्हें जल्दी दूर करके सरकार इस संबध में निर्णय लेगी। इसके उत्तर में अतिथि अध्यापकों ने यह मांग लागू होने तक समान काम, समान वेतन की मांग की थी। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.