चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के साथ समझौता वार्ता में मानी गई मांगों की अधिसूचना जारी कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। सोमवार को कमेटी के सदस्य मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव आरएस दून से मिले। कर्मचारी नेताओं ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले अधिसूचना जारी करने की मांग उठाई। साथ ही कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए अपनाई जाने वाली पालिसी पर भी असंतोष जताया।
तालमेल कमेटी का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से मिलने हरियाणा सचिवालय पहुंचा था, लेकिन इनकी गैर मौजूदगी में उन्होंने उप प्रधान सचिव आरएस दून व विशेष वरिष्ठ सचिव शादीलाल कपूर से मुलाकात की। कमेटी सदस्यों धर्मबीर फौगाट, राज सिंह दहिया, सुभाष लांबा, अमर सिंह यादव व राजीव जौली ने बताया कि कमेटी ने नियमितीकरण की नीति में केंद्र सरकार द्वारा संचालित परियोजनाओं में कार्यरत कर्मचारियों को भी शामिल करने की मांग की है। सुभाष लांबा ने कहा कि सरकार की घोषणाओं में कर्मचारी वर्ग की मांगों का सीमित समाधान ही हुआ है। अभी अनेक प्रमुख मांगें हल होना बाकी हैं। नियमितीकरण नीति में गेस्ट टीचर्स, परियोजनाओं, ठेका-आउटसोर्सिग कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.