पानीपत : स्टेट लेवल पर सरकारी स्कूलों में 23 मार्च को प्रवेश उत्सव मनेगा। एसएमसी के पुनर्गठन से लेकर वर्ष 2013-14 का सोशल ऑडिट भी होगा। 21 आला अधिकारियों को उत्सव की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है। जो इन गतिविधियों पर नजर रख कर उत्सव को कामयाब बनाएंगे। 1चुनावी माहौल में सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाने की तैयारियां जोरों पर है। प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी तक सभी विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनेगा। उत्सव के दिन ही बच्चों का दाखिला नई कक्षाओं में किया जाएगा। प्रवेश उत्सव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए महानिदेशक मौलिक शिक्षा ने प्रत्येक जिले में एक वरिष्ठ अधिकारी को प्रभारी बनाया है। शिक्षा निदेशालय व एससीईआरटी गुड़गांव से उप निदेशक, सहायक निदेशक, संयुक्त निदेशक व निदेशक स्तर के अधिकारी शामिल किए गए हैं। प्रत्येक अधिकारी संबंधित जिले में प्रवेश उत्सव का निरीक्षण करेंगे। मौलिक शिक्षा निदेशालय से जारी पत्र (केडब्ल्यू 10/25-2010 पीई) के मुताबिक इन अधिकारियों को जिले का प्रभारी बनाया गया है। पत्र की प्रति सभी डीईओ को भेज दी गई है। जिला स्तर पर तैनात शिक्षा महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिया गया बैठक के आयोजन से पहले संबंधित अधिकारियों को आयोजन स्थल के बारे में अनिवार्य रूप से अवगत कराएं। एसएमसी के पुनर्गठन व सोशल ऑडिट को प्रभारी अधिकारी ही मंजूरी प्रदान करेंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.