चंडीगढ़ : कालांवाली से अकाली दल के विधायक चरणजीत सिंह ने सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर टीचरों की कमी और उन्हें वेतन न मिलने का मामला उठाया। इस पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि 19 अगस्त, 2013 को उच्च अधिकार प्राप्त समिति की सिफारिशों पर तीन एजेंसियों के साथ कंप्यूटर अध्यापकों की सेवाएं प्रदान करने का अनुबंध किया गया था। कंपनी ने 2602 लोगों की फैकल्टी उपलब्ध करवाई।
वर्ष 2006 में छठी से 12वीं कक्षा तक कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध करवाने की पहल की गई। इसके लिए 3017 स्कूलों में आवश्यक प्रबंध किए गए। नियमों व शर्तें पूरी न करने पर कंप्यूटर फैकल्टी उपलब्ध करवा रही एजेंसियों के साथ समझौता खत्म कर दिया गया, जिस कारण फैकल्टी को समय पर वेतन नहीं मिल पाया लेकिन अब वित्त विभाग ने कंप्यूटर फैकल्टी को वेतन देने के लिए 20.79 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। एक हफ्ते में कंप्यूटर शिक्षकों को 31 दिसम्बर, 2013 तक का वेतन दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की उपनिदेशक की अध्यक्षता में जांच समिति भी गठित की गई है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.