हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार पर कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है। संघ के राज्य प्रचार समिति अध्यक्ष कृष्ण कुमार निर्माण, जिला प्रधान बलराज सिंह, जिला सचिव महाबीर सिंह पोपड़ा ने कहा कि तीन दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल के बाद झुकी सरकार ने कर्मचारियों की मांगें माने जाने के बाद भी इन्हें लागू नहीं किया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार ने रेगुलराइजेशन की नीति न बनाकर, जिसमें गेस्ट टीचर को शामिल किया जाना चाहिए, विश्वासघात किया है। न्यूनतम वेतन 8100 रुपये करने, कैशलेस मेडिकल सुविधा आदि देने संबंधी पत्र जारी न करके कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिलास्तरीय जनशिक्षा कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा, जिसे पूर्व राज्य प्रधान बलबीर सिंह, राज्य आडिटर जयप्रकाश शास्त्री संबोधित करेंगे। कृष्ण कुमार निर्माण व बलराज सिंह ने मांग की कि शिक्षा विभाग नए सत्र के आरंभ में ही पुस्तकें, वर्दी, स्टेशनरी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाए। aukrnl
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.