.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 10 March 2014

कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति में भी गड़बड़झाला

** कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रदेश सरकार और तीन कंपनियों में हुआ है समझौता
** वेतन के नाम पर हेराफेरी, सिक्योरिटी के नाम पर पैसे वसूले
** अनुबंध के आधार पर हुई है 2622 शिक्षकों की भर्ती, नहीं मिला वेतन
केंद्र सरकार के आईसीटी प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक सरकारी स्कूलों में निजी कंपनियों की ओर से अनुबंध आधार पर नियुक्त 2622 कंप्यूटर शिक्षकों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। इन शिक्षकों की नियुक्ति में कंपनियों ने भारी गड़बड़झाला कर रखा है।
इन शिक्षकों की नियुक्ति प्रदेश सरकार और तीन निजी कंपनियों के बीच हुए समझौते के बाद अगस्त 2013 में हुई थी, लेकिन इन शिक्षकों को वेतन के लिए नियुक्ति के बाद से ही तरसना पड़ रहा है। अब तक दो कंपनियों के शिक्षकों को मात्र दो माह का ही वेतन मिला है। ट्रांसलाइन टेकनोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड ने कर्मियों को वेतन के रूप में फूटी कोढी भी नहीं दी है। 
कंप्यूटर शिक्षक नियमित वेतन और कई अन्य मांगों को लेकर कई बार सरकार को ज्ञापन भेज चुके हैं और सड़कों पर उतरकर धरने-प्रदर्शन कर चुके हैं। कंप्यूटर टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ढ़ोचक का कहना है कि 2013-2014 का शैक्षणिक सत्र खत्म होने को है। लेकिन स्कूलों में कंप्यूटर विषय का सिलेबस नहीं पहुंचा। 
प्रदेश सरकार ने माध्यमिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक सरकारी स्कूलों में अगस्त 2013 से मार्च 2015 तक कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए तीन निजी कंपनियों को अधिकृत कर रखा है। 
ये कंपनियां हैं :
•ट्रांसलाइन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड -पांच जिले 
•श्री राम न्यू हॉरिजोन लिमिटेड 11 जिले 
•भूपेंद्रा सोसाइटी - पांच जिले
जिले सरकार व कंपनियों के बीच हुए अनुबंध में कहीं भी शिक्षकों द्वारा नियुक्ति के समय सिक्योरिटी राशि जमा कराने का जिक्र नहीं हैं। लेकिन प्रत्येक शिक्षक से सिक्योरिटी राशि जमा करवाई है 
इस तरह बेराजगार युवकों से अवैध रूप से करोड़ों रुपये वसूली की गई है।
सिक्योरिटी नहीं रिश्वत वसूली गई है
हमारे से नियुक्ति के दौरान लिए गए रुपये कहने में सिक्योरिटी राशि है। लेकिन यह नौकरी देने के लिए रिश्वत की तरह है : संदीप, कंप्यूटर शिक्षक 
चार-पांच दिन पहले 12000 रुपये के हिसाब से दो महीने का वेतन मिला है। मेरे साथ करीब 5000 रुपये की धोखाधड़ी की है : शशि भूषण, कंप्यूटर शिक्षक 
आरटीआई से ली जानकारी
जिला फतेहाबाद के गांव ढ़ाणी माजरा निवासी सुशील कुमार ने निदेशक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा से कंप्यूटर शिक्षकों के वेतन संबंधी आरटीआई के तहत जानकारी मांगी है। जिसमें बताया गया है कि प्रदेश सरकार इन कंपनियों को प्रति शिक्षक 14403 रुपये मासिक वेतन के रूप में देगी। लेकिन ट्रांसलाइन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और भूपेंद्रा सोसायटी ने भर्ती के लिए दिए गए विज्ञापन में कंप्यूटर शिक्षकों का वेतन 12000 रुपये तथा श्री राम न्यू हॉरिजोन लिमिटेड ने 12500 रुपये घोषित किया है।
"हमे शिक्षकों से पूरी सहानुभूति है। इनकी समस्याअाें के समाधान के लिए प्रयास किया जायेगा।"--गीता भुक्कल, शिक्षा मंत्री                         au

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.