छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक आर्गनाइजेशन (डीएसओ) ने पहली से आठवीं कक्षा तक बिना परीक्षा बेरोकटोक पास करने की नीति को वापस लेने और आठवीं में बोर्ड परीक्षा पुन: शुरू कराने की मांग करते हुए सेमेस्टर सिस्टम व ग्रेडिंग सिस्टम को तुरंत वापस लेने की मांग की है। संगठन के प्रवक्ता उमेश कुमार ने कहा कि संगठन लंबे अर्से से सरकार से ये मांगें करता आ रहा है। सरकार की इस नीति के खिलाफ पूरे देश में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों व शिक्षाविदों को साथ लेकर आंदोलन करता आ रहा है। संगठन ने संसद पर कई बार प्रदर्शन करके इस नीति का विरोध किया है। आंदोलन के चलते प्रदेश सरकार ने उक्त नीति को गलत माना है और आठवीं की पुन: बोर्ड परीक्षा करने की वकालत भी की है। उनका कहना है कि दसवीं कक्षा का खराब परीक्षा परिणाम इसी नीति का दुष्परिणाम है। प्रदेश की शिक्षा मंत्री का कहना है कि यह नीति केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई है। जिसमें प्रदेश सरकार कुछ नहीं कर सकती है। dbgrgn
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.