फरीदाबाद के अध्यापकों की परीक्षा में मेवात में ड्यूटी लगाए जाने के विरोध में शिक्षकों ने खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मौलिक शिक्षा अधिकारी को विभाग के महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यापकों ने परीक्षाओं में उनकी ड्यूटी फरीदाबाद जिले में ही लगाने की मांग की है।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव व फरीदाबाद जिले में कार्यरत अध्यापक यादराम शर्मा, सदस्य बलजीत शास्त्री, फरीदाबाद के अध्यक्ष राजसिंह, जिला सचिव शिवेंद्र शास्त्री, कोषाध्यक्ष राजेद्र कुमार, संगठन सचिव उपकार कुमार, राजकुमार, अमजद खान, शब्बीर अहमद, मुश्ताक अहमद व मोहम्मद जमील ने कहा कि हरियाणा शिक्षा विभाग ने बच्चों की पढ़ाई के लिए उनकी ड्यूटी फरीदाबाद में लगाई है, वहीं परीक्षाओं के लिए उनकी ड्यूटी मेवात जिले में लगाई है। जबकि फरीदाबाद जिले में पहले से ही अध्यापकों की कमी है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से पुन्हाना 100 किलोमीटर की दूरी पर है। प्रतिदिन 100 किलोमीटर का सफर तय करना बहुत ही मुश्किल है। मेवात में बसों की भी सुविधा नहीं है। जिन अध्यापकों की ड्यूटी मेवात में लगी है, उनमें अधिकतर महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 4 घंटों का सफर तय कर एक्जाम सेंटर पर पहुंचने का असर ड्यूटी पर भी पड़ेगा।
खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी अब्बुल रहमान ने बताया कि उन्हें फरीदाबाद के अध्यापकों का ज्ञापन शिक्षा विभाग के महानिदेशक के नाम मिला है, जिसे उन्होंने उच्चाधिकारियों को सौंप दिया है। अध्यापकों की ड्यूटी उच्चाधिकारियों द्वारा तय की जाती है, वही उनकी ड्यूटी निरस्त कर सकते हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.