बवानी खेड़ा (भिवानी) : लोकसभा चुनावों की तिथि तय होने के चलते इसका असर अब विद्यार्थियों पर भी पड़ा है। हरियाणा में लोकसभा चुनाव 10 अप्रैल को होने तय हुए हैं। इसी दौरान कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक स्तरीय परीक्षाएं संचालित होती हैं। लेकिन इस बार चुनाव को देखते हुए केयू ने स्नातक स्तर की परीक्षाओं में बदलाव किया है। इनका फायदा प्राइवेट तथा पत्राचार से करने वाले विद्यार्थियों को होगा। इसके लिए एचएयू ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं हरियाणा में लोकसभा चुनाव तिथि के अलावा पहले तीन दिन तथा बाद के दो दिन की परीक्षा तिथियों में भी बदलाव किया है। इससे अब हजारों युवा अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 10 अप्रैल निश्चित की है। इसी दिन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम, द्वितीय, तृतीय की परीक्षाएं भी निर्धारित थीं। इसमें अब नए बदलाव के तहत सात अप्रैल को होने वाली परीक्षाएं दो मई, नौ अप्रैल को होने वाली परीक्षाएं तीन मई को, 10 अप्रैल को होने वाले परीक्षाएं पांच मई को, 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षाएं छह मई को तथा 12 अप्रैल को होने वाली सात मई को ली जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.