हिसार: सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान मंगलवार को कैमिस्ट्री का पेपर लीक होने से हड़कंप मच गया। परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े परीक्षार्थी ने नाम न छापने पर बताया कि देर रात को ही विद्यार्थियों को पेपर मिल गया था। परीक्षा के समय मिले पेपर में काफी प्रश्न मिलते-जुलते थे। दरअसल, मंगलवार को परीक्षा सुबह साढ़े दस बजे आरंभ हुई। इस दौरान विद्यार्थियों के हाथों में फोटोकापियां थी, जोकि लीक हुआ पेपर था। परीक्षा में आए प्रश्न व फोटो कॉपी के 70 फीसदी प्रश्न एक ही थे। dj
.

Breaking News
News Update:
*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.