** शिक्षकों ने मांगों को लेकर खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को प्रधान विजय जाखड़ के नेतृत्व में मांगों को लेकर बीईओ संत कुमार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें शिक्षा विभाग के तीसरी व पांचवीं कक्षा की परीक्षाओं का संचालन एनजीओ के माध्यम से कराने व मूल्यांकन कार्य व परीक्षा के दौरान ड्यूटी प्राध्यापक वर्ग तथा मास्टर वर्ग से कराने पर एतराज जताया। प्रधान विजय जाखड़ ने बताया कि विभाग ने सत्र के अंत में केवल 15 दिन पूर्व परीक्षाओं की सूचना जारी करते हुए एनजीओ को इसका कार्य सौंपा है जो सरासर गलत है।
उन्होंने मांग की कि सभी प्राथमिक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं हों व पूर्व की भांति इनका संचालन व मूल्यांकन प्राथमिक अध्यापकों को मिले लेकिन शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षा में नए-नए असफल प्रयोग कर रहा है। अधिकारी एसी कमरों में बैठकर योजनाएं बनाते हैं व लागू कर देते हैं जिससे शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट आ रही है। स्कूलों में अध्यापकों की कमी, मूलभूत सुविधाओं का अभाव व शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाना गंभीर समस्याएं हैं जिन पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्रावधान है कि अध्यापकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती। बावजूद इसके भी अध्यापकों को बीएलओ, मिड डे मील इंचार्ज व अन्य लिपिकीय कार्य करने पर मजबूर किया है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए विभाग से आगामी सत्र से सभी कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षाएं अनिवार्य करने की मांग की। उन्होंने कहा ऐसा नहीं होने की स्थिति में संघ को राज्य व्यापी आंदोलन छेडऩे पर मजबूर होना पड़ेगा। dbdbwli
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.