कुरुक्षेत्र : राष्ट्रीय साइंस टैलेंट सर्च परीक्षा 2013-14 (एनएसटीएसई) में डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र ईशान गुप्ता ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। ११वीं साइंस विषय के छात्र ईशान को दो लाख रुपए नकद पुरस्कार मिले हैं। ईशान के पिता हरीश गुप्ता कारोबारी हैं, जबकि मां मोनिका गृहिणी हैं। ये कुरुक्षेत्र अर्बन इस्टेट में रहते हैं। ईशान आगे चल कर डॉक्टर बनना चाहता है।
इसी परीक्षा में 9वीं कक्षा के अगम गर्ग ने देश में 73वां और इसी कक्षा के सक्षम ढुल ने 82वां स्थान हासिल किया। पहली कक्षा के जपमन ने भी कुरुक्षेत्र, अम्बाला, यमुनानगर और करनाल जिलों में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके अलावा छठी कक्षा के अनिकेत चौधरी, सातवीं कक्षा के पाहुलप्रीत ने भी जिलेभर में पहला स्थान प्राप्त किया।
डीएवी स्कूल की प्राचार्या जसूजा ने कहा कि ये बच्चे स्कूल के लिए प्रेरणा स्त्रोत साबित होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में और अधिक बच्चे इससे भी बेहतर परिणाम देंगे। स्कूल के 13 विद्यार्थियों कार्तिक कटारिया, हैरी शहरावत, चहक, सुधीर गाबा, पुलकित मदान, अनंत सिंह, आर्यन, परितोष, मुस्कान, साहिल ढुल, पारुल, सुमेधा और राजेश सैनी ने हरियाणा टैलेंट सर्च परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक बहादुर, ममता, सुरभि गुप्ता, अशोक कुमार, पंकज कुमार, सुमन मल्होत्रा, संगीता केसवानी, अभिभावक हरीश कुमार, मोनिका गुप्ता और एसएस ढुल मौजूद थे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.