शाहाबाद मारकंडा : हरियाणा सरकार शिक्षा में सुधार के कितने ही दावे करे लेकिन सच्चाई अलग ही है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की जमा 2 की परीक्षा 7 मार्च से शुरू हो रही है लेकिन निकटवर्ती बुहावी स्थित टैगोर सी. सै. स्कूल के जमा 2 के पूरी क क्षा के 54 विद्याॢथयों के रोल नंबर ही नही आए हैं। अब छात्रों एवं उनके अभिभावकों की परेशानी का अनुमान लगाना कठिन नहीं है।
स्कूल के प्रिंसीपल रमेश कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जो टोल फ्री नंबर दिया गया है, उस पर या तो काल मिलती ही नहीं है और अगर मिलती है तो उसे कोई अटैंड नहीं करता। इसी प्रकार शाहाबाद मारकंडा के जनता सी.सै.स्कूल के प्राचार्य मा. कर्मसिंह बैंस ने एक छात्रा मनप्रीत कौर रोल नंबर कार्ड दिखाया जिस पर मनप्रीत कौर की फोटो के स्थान पर किसी अन्य का चित्र छपा है।
उन्होंने एक अन्य छात्र साजन का एडमिट कार्ड दिखाया जो उन्हीं के विद्यालय का है लेकिन इस पर जनता सी.सै.स्कूल कुरुक्षेत्र छपा है। बैंस ने कहा कि स्कूल संचालक, बच्चे या उनके अभिभावक भिवानी तक जाने को मजबूर हो रहे हैं। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.