** एनसीटीई के नियम के विरूद्ध एक साल की इंटर्नशिप लगाने का आरोप
सिरसा : जेबीटी कर रहे छात्र-अध्यापकों ने इंटर्नशिप की एवज में मेहनताने की मांग को लेकर टाउन पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया। मंगलवार को टाउन पार्क में एसएफआई के बैनर तले जेबीटी स्टूडेंट फोरम के सदस्यों ने इंटर्नशिप को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जेबीटी में लगी इंटर्नशिप को लेकर रूपरेखा भी तैयार की।
जिला कन्वीनर एसएफआई सदस्य सुमित जांगड़ा ने कहा कि हुड्डा सरकार छात्र-अध्यापकों का दोहरा शोषण कर रही है। एक तरफ जहां सरकार एनसीटीई नियम के विरुद्ध एक साल की इंटर्नशिप लगा रही है वहीं दूसरी ओर छात्र-अध्यापकों को बिना किसी मानदेय के पढ़ाने पर मजबूर कर रखा है। उन्होंने कहा कि छात्रों को आवंटित स्कूल उनके निवास स्थानों से काफी दूर हैं, जिसके कारण उन्हें आíथक, मानसिक व शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर छात्र-अध्यापकों के साथ छेड़छाड़ के मामले भी सामने आए हैं। इन्हीं परेशानियांे के चलते कुछ छात्र-अध्यापकों ने अपना प्रशिक्षण बीच में ही छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि जब जेबीटी इंटर्नशिप की शुरूआत हुई थी तब सुरीना राजन ने निर्देश दिए थे कि इंटर्नशिप छात्रों को उचित मानदेय दिया जाएगा, लेकिन सरकार उनके साथ वायदा खिलाफी कर रही है। वहीं दूसरे राज्यों में जेबीटी का डिप्लोमा धड़ल्ले से बिक रहा है। उन्होंने मांग की कि नौकरी में विशेष वरीयता दी जाए। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.