** 15 दिन के शॉर्ट नोटिस पर परीक्षाएं आयोजित करने के शिक्षा विभाग के निर्देश पूरी तरह से गलत
कुरुक्षेत्र : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने तीसरी और पांचवीं कक्षा के अचानक घोषित परीक्षा और उसे लेने की प्रक्रिया को लेकर रोष जताया। संघ के सदस्यों ने बुधवार को लघु सचिवालय पर इसके विरोध में धरना भी दिया। संघ के जिला प्रधान विनोद चौहान ने कहा कि आरटीई एक्ट के लागू होने के कारण परीक्षा आयोजित करना गलत है। उन्होंने कहा कि 15 दिन के शॉर्ट नोटिस पर परीक्षाएं आयोजित करने के शिक्षा विभाग के निर्देश पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने किसी प्राइवेट एजेंसी से तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं लेने का प्रपोजल तैयार किया है।
चौहान ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में इस तरह के प्रयोग तुरंत बंद होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को परीक्षा लेने का अधिकार जेबीटी शिक्षकों का है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो विभाग 23 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित करने के आदेश दे रहा है।
वहीं दूसरी ओर 25 मार्च से तीसरी व पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं लेने के निर्देश दे रहा है। विनोद चौहान ने कहा कि परीक्षा लेने की घोषणा सत्र की शुरुआत में होनी चाहिए। उन्होंने साफ किया कि संघ परीक्षा लेने के विरोध में नहीं है बल्कि अचानक और गलत तरीके से परीक्षा लेने के विरोध में है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.