कुरुक्षेत्र : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन जाट धर्मशाला में किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक राजेंद्र शर्मा शास्त्री ने की। बैठक में दिल्ली जंतर-मंतर पर लगातार 15 दिनों तक चले आमरण-अनशन के पहलुओं पर चर्चा की गई।
संघ द्वारा 15 दिन तक जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले अतिथि अध्यापकाें का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया और 15 हजार परिवारों को रोशन करने को लेकर किए गए प्रयास की प्रशंसा की गई। इस दौरान संघ के प्रदेश संयोजक रमेश शास्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो वादा उनके साथ किया है, वे उसे जरूर निभाएंगे। संघ के सह संयोजक कुलदीप झरौली ने कहा कि यदि सरकार चुनाव के बाद भी गेस्ट टीचर्स को पक्का करने का कोई रास्ता नहीं निकालती, तो उन्हें पहले से भी बड़ा आंदोलन करने को लेकर कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
राजेश शर्मा ने सभी अतिथि अध्यापकों से कहा कि बच्चों को शिक्षा का महत्त्व बताकर उन्हें स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित करें। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से महिला विंग को शामिल किया गया, जिसमें सुनीता देशवाल को प्रदेश संयोजक व पुष्पा रानी, निष्ठा चौधरी, राजरानी, पूनम सिंह को सह-संयोजक बनाया गया।
इस अवसर पर अतिथि अध्यापकों में इंद्रजीत, रणधीर, राधाकिशन, विनोद कासनिया, राजेश खत्री, दलबीर दहिया, शशीभूषण, भूपेंद्र, पारस शर्मा, नरेंद्र, प्रीतम सिंह, वजीर शास्त्री, सुखविंद्र सहित अनेक अतिथि अध्यापक मौजूद थे। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.