हिसार : गेस्ट टीचर और मिडिल स्कूलों की परीक्षाओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों को बड़ा झटका दिया है। निदेशालय ने सभी जिलों में प्रतिनियुक्तियां रद्द करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके तैनाती स्थल पर वापस भेज दिया है।
प्रदेश में स्कूलों की संख्या के हिसाब से शिक्षकों की संख्या कम है। किसी स्कूल में शिक्षक ज्यादा हैं तो किसी में कम। सभी स्कूलों में समान शिक्षा देने के उद्देश्य से विभाग ने शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लगा रखा था यानि शिक्षक का नाम कहीं और दर्ज रहता है और वह ड्यूटी किसी और स्कूल में देता है। स्टाफ की कमी के कारण कुछ कर्मचारियों की भी ऐसी ही व्यवस्था कर रखी है। दो दिन पहले शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि सभी प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी जाए और पत्र मिलने के तीन दिन के अंदर िशक्षकों को तैनाती स्थल पर भेज दिया जाए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.