चंडीगढ़ : पिछली सरकार में टीचर सलेक्शन बोर्ड के माध्यम से जुलाई में चयनित हुए करीब 100 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) को भाजपा सरकार ने गुरुवार को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए। इन्हें पूरी तरह से टेम्परेरी बेसिस और टेम्परेरी पोस्ट के अगेंस्ट यह नौकरी दी गई है। इन पीजीटी टीचरों को नियुक्ति पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पेंडिंग रिट याचिकाओं का निर्णय इन नौकरियों पर भी लागू होगा।
शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन पीजीटी टीचरों का सलेक्शन पिछली कांग्रेस सरकार ने टीचर सलेक्शन बोर्ड के माध्यम से जुलाई 2014 में चयनित किया गया था। लेकिन इनके डीम्ड यूनिवर्सिटी से पास आउट होने के कारण इन्हें ज्वाइन नहीं करवाया जा रहा था। इनके मामले में हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले ही सरकार को नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश दिए थे।
एक ही पत्नी के साथ रहने का देना होगा प्रमाण पत्र:
शिक्षाविभाग ने शादीशुदा आवेदकों के लिए शर्त लगाई है कि उन्हें एक ही पत्नी के साथ रहने का प्रमाण पत्र देना होगा। आवेदक की दो पत्नियां हैं, तो उसे तभी इस पद के लिए योग्य माना जाएगा जब राज्य सरकार स्पेशल केस मानते हुए उसे छूट प्रदान करे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.