.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 11 June 2015

हरियाणा पात्रता परीक्षा (HTET) 29 व 30 अगस्त को


भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा, अगस्त 2014-15 का आयोजन 29 व 30 अगस्त को करवाया जा रहा है। लेवल-3 (पीजीटी-लेक्चरर) की परीक्षा 29 अगस्त को प्रात: 11 बजे से दोपहर 01:30 बजे तथा 30 अगस्त को लेवल-1 (प्राईमरी अध्यापक-कक्षा 1 से 5) की परीक्षा प्रात: 11 बजे से दोपहर 01:30 बजे एवं लेवल-2 (टीजीटी अध्यापक-कक्षा 6 से 8) की परीक्षा बाद दोपहर 02:30 बजे से 5 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव पंकज ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा अगस्त-2015 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जून, 2015 से प्रारंभ किया जा रहा है तथा अंतिम तिथि 30 जून, 2015 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा पारम्परिक पेन-पेंसिल तथा ऑन लाइन अर्थात कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से करवाई जाएगी। आवेदन करते समय आवेदक को इनमें से एक माध्यम का चयन करने का विकल्प (ऑप्शन) दिया जाएगा। सीबीटी माध्यम का चयन करने वाले आवेदकों से केन्द्रों का विकल्प लिया जाएगा, जिस पर एक केन्द्र उपलब्धतानुसार आंवटित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदक अपना आवेदन शुल्क एचडीएफसी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा ओरियनटल बैंक ऑफ कोमर्स बैंक में अपनी इच्छानुसार जमा करवा सकते हैं। बोर्ड सचिव ने आगे बताया कि कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए सामान्य श्रेणी की फीस 600 रुपये प्रति लेवल, हरियाणा राज्य के एस.सी. व नि:शक्तजन वर्ग की फीस 300 रूपये प्रति लेवल तथा अन्य राज्यों के सभी आवेदकों की फीस 600 रुपये प्रति लेवल निर्धारित की गई है।
ऑफलाइन परीक्षा देने वालों को लगेगा 100 रुपये का फटका 
परम्परागत पेपर आधारित टेस्ट (ऑफलाइन) के लिए सामान्य श्रेणी की फीस 700 रुपये प्रति लेवल, हरियाणा राज्य के एससी व नि:शक्तजन वर्ग की फीस 350 रुपये प्रति लेवल तथा अन्य राज्यों के सभी आवेदकों की फीस 700 रुपये प्रति लेवल निर्धारित की गई है।                                                               dj6>38

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.