चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी एवं प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में ऑन लाइन प्रवेश काउंसिलिंग की जाएगी, जो 1 जून से आरंभ होकर 10 जून तक चलेगी। बाजार की मांग के मद्देनजर आने वाले सत्र में विभाग ने 16 नई ट्रेड शुरू किए हैं, जिनमें 2004 सीटें होंगी।
औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार ने बताया कि राज्य में 144 सरकारी आइटीआइ और 108 निजी आइटीआइ हैं, जिनमें 73 ट्रेड में 74145 सीटें उपलब्ध हैं। नए ट्रेड में डाटा बेस प्रणाली सहायक, मल्टीमीडिया एनीमेशन स्पेशल इफेक्ट, मकैनिक मेडिकल इलेक्ट्रानिक्स, एग्रो प्रसंस्करण, टैकAीशियन पावर इलेक्ट्रानिक प्रणाली, प्रयोगशाला सहायक (कैमिकल प्लांट), लिफ्ट एवं एसक्लेटर मैकेनिक, मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग, स्पा थरेपी, प्रीपरेटरी स्कूल प्रबंधन सहायक, अस्पताल हाउस कीपिंग, वैल्डर (जीएमएडब्ल्यू एवं जीटीएडब्ल्यू), वैल्डर (फैबरीकेशन एवं फिटिंग) और वैल्डर (पाइप) शामिल हैं। अनिल कुमार के अनुसार अब सरकारी और निजी आइटीआइ में ऑन लाइन प्रक्रिया के माध्यम से घर बैठे राज्य की किसी भी आइटीआइ के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं।
आवेदनकर्ताओं की मदद के लिए दस्तावेजों सहित यूट्यूब वीडियो भी वेबपोर्टल पर अपलोड किए गए हैं ताकि आवेदनकर्ता उस वीडियो को देखकर अपना आवेदन कर सकें। सामान्य श्रेणी के आवेदनकर्ताओं से 100 रुपये काउंसिलिंग फीस ली जाएगी, जबकि अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों से यह राशि 50 रुपये ली जाएगी। अनिल कुमार ने बताया कि लड़कियों से कोई काउंसिलिंग फीस नहीं ली जाएगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.