रानियां : हरियाणा की स्कूली शिक्षा में लगातार गिरते स्तर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने अब विद्यार्थियों पर भी सख्ती करने का फैसला किया है।बेशक अभी कक्षा आठवीं में फिर से बोर्ड लागू नहीं हुआ है, बावजूद इसके विभाग ने व्यवस्था में पूरी सख्ती कर दी है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थी हर महीने के लिए अनिवार्य रूप से संचालित किए जाने वाली परीक्षा में हिस्सा नहीं लेगा उसे किसी भी प्रकार की स्कॉलरशिप का कोई लाभ अब नहीं मिलेगा। यही नहीं जो विद्यार्थी एक सप्ताह या उससे अधिक समय तक स्कूल से अनुपस्थित रहेगा तो उसका नाम हाजिरी रजिस्ट्रर से काट दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों के नाम एक अलग रजिस्टर में ड्रापआउट श्रेणी में दर्ज किए जाएंगे। मासिक परीक्षा लेने के बाद संबंधित अध्यापक द्वारा विद्यार्थी का परीक्षा आकलन परिणाम विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने के उपरांत ही विद्यार्थी छात्रवृत्ति या प्रोत्साहनों के लिए पात्र होगा। जो स्कूल विभागीय वेबपोर्टल पर मासिक परीक्षा परिणामों को समय पर अपलोड नहीं करेंगे उन स्कूलों के प्रधान का वेतन अस्थाई तौर पर रोक लिया जाएगा और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार परीक्षा परिणामों के अपलोड किए जाने के उपरांत ही उनका वेतन जारी किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.