चंडीगढ़ : हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के नोटिस का जवाब न भेजने पर बर्खास्त किए गए 28 गेस्ट टीचर्स के मामले में नया मोड़ आ गया है। इनमें ज्यादातर ने विभाग के नोटिस का जवाब दिया था, लेकिन स्कूल मुखिया ने उसे आगे शिक्षा निदेशालय को भेजा ही नहीं। इस लापरवाही की गाज अब स्कूल मुखिया पर गिर सकती है।
सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक एमएल कौशिक ने डीईओ को नोटिस का जवाब न भेजने वाले मुख्याध्यापकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ शनिवार को हुई वार्ता में बनी सहमति के अनुसार गेस्ट टीचर्स का प्रतिनिधिमंडल यहां सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक से मुलाकात करने पहुंचा था। बातचीत के दौरान गेस्ट ने चार प्रमुख मुद्दे उठाए। इनमें बर्खास्त टीचर्स द्वारा नोटिस का जवाब भेजने पर गहन चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जेल में बंद गेस्ट ने भी जेल अधीक्षक के जरिए जिला शिक्षा अधिकारियों और मुख्याध्यापकों को जवाब भेजे थे। उन्होंने नोटिस की कापी आगे भेजी ही नहीं। उचित जांच कराकर कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे शशि भूषण ने महानिदेशक को बताया कि आंदोलन के दौरान जेल में बंद 44 गेस्ट टीचर्स की स्कूल हेड हाजिरी लेने में आनाकानी कर रहे हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.