चंडीगढ़ : पंचकूला स्थित शिक्षा सदन के बाहर 135 दिन से धरना दे रहे हरियाणा के सरकारी स्कूलों के कंप्यूटर शिक्षकों की समस्या सरकार नहीं सुलझा पा रही। सोमवार को कंप्यूटर शिक्षक मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव से 17 वीं बार मिले।
सुबह 11 बजे ओएसडी के आवास पर एक घंटे चली बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला तो शाम को शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक भी बेनतीजा रही। शिक्षकों ने नौकरी बहाली के लिए अपना पक्ष अधिकारियों के सामने रखा लेकिन शिक्षा विभाग के आला अधिकारी नई भर्ती पर अड़े रहे।
दोपहर बाद हुई बैठक में जवाहर यादव के साथ ही मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता, शिक्षा विभाग के निदेशक एमएल कौशिक भी मौजूद रहे। दो घंटे चली इस बैठक में अधिकारी इस बात पर अड़े रहे कि कंप्यूटर शिक्षकों की नए सिरे से भरती की जाएगी, जिसके लिए भरती नार्म पुराने ही रहेंगे।
वहीं, बैठक में कंप्यूटर शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि जब उन्हीं नार्म पर भरती की जानी है तो मौजूदा कंप्यूटर शिक्षक जोकि विभाग के ?नार्म के अनुसार नौकरी पर लगे थे, उन्हें क्यों नहीं बहाल किया जा सकता। कंप्यूटर शिक्षक प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुरेश नैन ने बैठक के बाद कहा ?कि यह हैरानी की बात है कि राज्य सरकार ने नई भर्ती में जो योग्यता और सेवा शर्तें रखने की बात कही है, वह सभी शर्तें नौकरी बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे कंप्यूटर शिक्षक पहले से पूरी करते हैं। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.