** 183 पीजीटी नोटिस भेजने के बावजूद नहीं हो रहे हाजिर
चंडीगढ़ : हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की काउंसिलिंग से नदारद चल रहे पीजीटी अगर अब चूके तो नौकरी के लिए पात्रता खत्म हो जाएगी। विभाग काउंसिलिंग में शामिल न होने वाले 183 पीजीटी को अंतिम मौका देने जा रहा है। 8 व 12 जून को सिर्फ उनके लिए विशेष काउंसिलिंग रखी गई है। अगर इसमें वे शामिल होकर अपने शैक्षणिक दस्तावेज की जांच नहीं कराते हैं तो उन्हें नियुक्ति व स्टेशन आवंटन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। बाद में वे कोई दावा नहीं कर सकेंगे।
शिक्षा विभाग इन नव चयनित पीजीटी की पात्रता निरस्त करने के लिए लंबे समय से संयम बरत रहा है। बीते वर्ष हुई काउंसिलिंग के दौरान भी इन्हें बार-बार बुलावा भेजा गया, लेकिन वे शामिल नहीं हुए। बीते वर्ष 22 अक्टूबर को विभाग ने सभी 183 पीजीटी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा था। बावजूद इसके उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। अब विभाग ने सरकार को सूचित करते हुए दो दिन विशेष काउंसिलिंग शिक्षा निदेशालय में रखी है। इसमें भी पीजीटी नहीं आते हैं तो उनकी नियुक्ति संबंधी फाइल बंद कर दी जाएगी।
इन विषयों के पीजीटी चल रहे नदारद
विषय >>संख्या
कैमिस्ट्री >>77
कामर्स >>5
भूगोल >>18
इतिहास >>2
गणित >>26
फिजिक्स >>27
राजनीति विज्ञान >>6
मनोविज्ञान >>7
पंजाबी >>7
समाज विज्ञान >>6
उर्दू >>2 dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.