नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सीबीएसई को एआईपीएमटी के नतीजे 10 जून तक घोषित न करने के आदेश दिए हैं। ये आदेश फिलहाल हरियाणा पुलिस द्वारा परीक्षा के पेपर लीक होने की जांच करने के कारण दिये गये हैं। परीक्षा 3 मई को हुई थी। सुप्रीम कोर्ट की अवकाश पीठ के जस्टिस प्रफुल्ल सी. पंत और जस्टिस अमिताव रॉय ने कहा कि पुलिस की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद परीक्षा दोबारा कराने या न कराने पर फैसला किया जायेगा। सीबीएसई 5 जून को परीक्षा के नतीजे घोषित करने वाला था।
हरियाणा पुलिस ने पीठ को बताया कि पेपर लीक मामले का मुख्य सरगना रूप सिंह दांगी अभी तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आया है।
पिछले साल भी पेपर से की गयी थी छेड़छाड़
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उसने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि पिछले साल भी पीएमटी पेपर के साथ छेड़छाड़ की गयी थी और कुछ विद्यार्थियों ने तो गलत तरीके से मेरिट सूची में जगह बनाकर मेडिकल कालेजों में प्रवेश भी हासिल कर लिया था। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.