.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 12 June 2015

हरियाणा में हटाए जाने लगे अति‍थि अध्‍यापक

चंडीगढ़ : हरियाणा की मनोहर सरकार ने अतिथि अध्यापकों को झटका देना शुरू कर दिया है। सरकार ने अतिथि अध्यापकों काे हटाना शुरू कर दिया है। मेवात कैडर के 149 गेस्ट की सेवाएं तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी गई हैं। सरप्लस दिखाकर इन गेस्ट को मेवात के विभिन्न स्कूलों से हटाया गया है। इनमें हिंदी, गणित और समाज विज्ञान के शिक्षक शामिल हैं।
11 जून को डाक के जरिये मेवात के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने इन्हें हटाने का पत्र घर भेज दिया था। 12 जून से इनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने गेस्ट को हटाने के लिए शिक्षा निदेशालय की और से 21 मई को जारी पत्र को आधार बनाया है। इसमें स्कूलों से सरप्लस गेस्ट को हटाने के आदेश दिए गए थे। गेस्ट को भेजे गए नौकरी से हटाने के पत्र में कहा गया है की उनकी मौलिक स्कूलों में जरूरत नहीं है।
पूर्व सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन्हें रखा था। नियुक्तियों में नियम का पालन नहीं हुआ है। इसलिए विभाग स्कूलों में टीजीटी और पीजीटी के पूरे पद भरे होने के कारण वर्कलोड न होने पर उनकी सेवाएं समाप्त कर रहा है।।
अतिथि अध्यापकों ने जींद में बुलाई आपात बैठक
इस घटनाक्रम के बाद अतिथि अध्यापकों ने अपनी रणनीति तय करने के लिए 13 जून को जींद में राज्यस्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश सरकार के फैसले की समीक्षा कर आंदोलन का एलान किया जाएगा।                                                                 dj8:38

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.