भिवानी : प्रदेश के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के मकसद से सरकार ने सेमेस्टर प्रणाली खत्म कर दी है और आठवीं की परीक्षा भी बोर्ड करने पर जल्द फैसला लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा को प्रभावी बनाने के मकसद से सेमेस्टर प्रणाली खत्म कर दी गई है और आठवीं की परीक्षा बोर्ड द्वारा लिए जाने का खाका तैयार हो चुका है। इस पर शिक्षाविदों की राय ली जा रही है। जल्द इसे लागू किए जाने पर विचार किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि रि अपीयर बच्चों की विशेष कोचिंग कक्षाएं जुलाई व अगस्त में भी जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हुड्डा शासनकाल में 20 हजार शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी हुई जिनकी जांच की जा रही है। गेस्ट टीचर्स को लेकर सरकार गंभीर है। कोर्ट के आदेशों की अवमानना के बावजूद गेस्ट टीचर्स को लेकर सरकार चौबीसों घंटे मंथन कर रही है। यहां तक कि मास्टर्ज की लेक्चरर के पदों पर पदोन्नतियां करके रिक्त स्थान बनाए जा रहे हैं। इन्हें खाली न रखकर इन पर अध्यापकों को समायोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर टीचर्स व लैब सहायकों का बकाया वेतन जो कि 71 करोड़ के लगभग बनता है, 20 जून तक अदा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की परिवहन नीति बेहतर बनाई जाएगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.