नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा कक्षा-1 से कक्षा-8 तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए उम्मीदवार के पात्र होने हेतु दिनांक 20.09.2015 (रविवार) को 8वीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवार सीटीईटी सितंबर 2015 के लिए सीटीईटी वेेबसाइट www.ctet.nic.in के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
1. महत्वपूर्ण तिथियां-
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि: 30.07.2015 से 19.08.2015 तक
- ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 19.08.2015 तक
- चालान द्वारा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि: 20.08.2015 ( अपराह्न 3.30 बजे तक)
- सीटीईटी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलाेड करने की तिथि-04.09.2015
- परीक्षा की तिथि: 20.09.15 (रविवार)
2.महत्वपूर्ण टिप्पणी:-
1. अभ्यर्थी सीबीएससी की वेबसाइट www.ctet.nic.in के माध्यम से CTET-सितंबर2015 लिए दिनांक: 30.07.2015 से 19.08.2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
2. आवेदन में अभ्यर्थी के फोटो और हस्ताक्षर अपलोड़ करने की सुविधा सहित पूर्णतय: आनलाइन है। सभी विवरण ऑनलाइन भरे जाएंगे और आवेदन पत्र भरते समय फोटोग्राफ और हस्ताक्षर (केवल जीपीजी प्ररूप में) का स्कैन अपलोड किया जाएगा।
3. अभ्यर्थियों/सुविधा केंद्रों को आवेदन करने कसे पहले अभ्यर्थियों की फोटो स्कैन करके रखने की सलाह दी जाती है।
4. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता से पूर्णत संतुष्ट होना चाहिए और यदि वह दिए गए योग्यता मापदंड के अनुसार आवेदन के लिए योग्य नहीं है तो इसका जिम्मेदार स्वयं होगा।
अभ्यर्थी को अपना ब्यौरा अपने सेकेडरी प्रमाण पत्र के अनुसार नाम पिता का नाम, माता का नाम जन्म तिथि आदि दर्ज कराना चाहिए।
5. ऑनलाइन प्रस्तुति www.ctet.nic.in
अभ्यर्थी बोर्ड की बेवसाइट www.ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन फार्म भरते समय विवरण दिया जाए और अपने फोटो व ङस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड किया जाए। विवरण की सफलता पूर्वक प्रस्तुति होने पर अभ्यार्थी को कम्यूटर से पंजीकरण संख्या सहित पुष्टीकरण पृष्ठ का प्रिंट आउटअपने रिकार्ड भविष्य हेतु संरक्षित रखना है। पुष्टीकरण पृष्ठ सीबीएसई को नहीं भेजना है। अभ्यार्थियों को निम्नलिखित शुल्क अदा करना चाहिए।
3.सीटीईटी-सितंबर 2015 परीक्षा के लिए शुल्क-
सामान्य-अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए फीस-600 रूपए
अनुसूचित, अनुसूचितजन जाति, विशिष्ट-300 रूपए
सेवा शुल्क एवं सेवाकार बैंक डाक घर द्वारा अत्ििरक्त शुल्क लागू किया जाएगा।
4.शुल्क का भुगतान निम्न प्रकार से किया जाए-
1. निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से सिंडिकेट बैंक अथवा केनरा बैंक में सीबीएसई के खाता में सचिव केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली के पक्ष में जमा करवा कर।
2. डेबिट/क्रेडिट कार्ड द्वारा।
5. आवेदन प्रक्रिया:
ऑनलाइन आवेदन के निम्नलिखित 4 आसान चरण हैं:
1.चरण- ऑनलाईन आवेदन फार्म भरें।
2. चरण- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
3. चरण- शुल्क भुगतान चालान या डेबिट/क्रे् डिट कार्ड द्वारा।
4.चरण- पुष्टिकरण पृष्ठ अपने रिकार्ड के लिए भविष्य के लिए संदर्भ हेतु प्रिंट करें।
आघतन जानकारी के लिए कृपया बोर्ड की बैवसाइट www.ctet.nic.in देखें। pk
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.