योगा शिक्षकों की होगी भर्ती
चंडीगढ़ : प्रदेश के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने बताया कि नव वर्ष 2016 की शुरुआत में हरियाणा सरकार द्वारा अनुबंध आधार पर 1000 योगा एवं फिजिकल फिटनस वॉलंटियर तथा 21 योगा कोचों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि योगा कोच के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से योगा में कम से कम एक साल के डिप्लोमा अथवा डिग्री के साथ स्नातक या इसके समकक्ष होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक को दसवीं या उच्च शिक्षा में हिंदी/ संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है। अनिल विज ने बताया कि योगा एवं फिजिकल फिटनस वॉलंटियर की भर्ती के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से दस जमा दो कक्षा पास होना चाहिए। जिस गांव या कस्बे में योग एवं व्यायामशाला स्थापित की जाएगी, उसी गांव या कस्बा के आवेदक को वरियता दी जाएगी। इसके अलावा आवेदक को योगा में सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा कोर्स पास होना चाहिए। सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा कोर्स ना हो तो आवेदक राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त होना चाहिए। खेल मंत्री ने बताया कि अनुबंध आधार पर लगाए जाने वाले योगा एवं फिजीकल फिटनस वॉलंटियर को 8100 रुपये प्रतिमाह तथा योगा कोच को 25000 रुपये प्रति माह एकमुश्त दिए जाएंगे। hb
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.