** प्रदेशभर के 150 स्कूलों के प्राचार्य तलब
फतेहाबाद : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं का परीक्षा
परिणाम खराब आने के कारणों का पता लगाना शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग ने
प्रदेशभर के ऐसे 150 स्कूलों का चयन किया है। जिनका परीक्षा परिणाम 5
प्रतिशत से कम रहा है। इन स्कूल प्राचार्यो व मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी
को पंचकूला में तलब किया है। इन सभी प्राचार्यो की बैठक पंचकूला की
अतिरक्त मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा लेंगी। प्रदेशभर में दसवीं का परिणाम
सबसे ज्यादा खराब रहा है। इसमें से 100 स्कूल ऐसे जिनका परिणाम पांच
प्रतिशत से भी कम रहा है। वहीं बारहवीं के करीब 50 स्कूल ऐसे जिनका परिणाम 5
प्रतिशत से कम है। परिणाम खराब आने पर शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है।
परिणाम खराब आने के कारणों को लेकर प्रदेशभर के 150 स्कूलों के मुखियाओं को
पंचकूला तलब किया गया है।
इन जिलों की इस दिन होगी बैठक :
पंचकूला में
होने वाली स्कूल प्राचार्य व जिला शिक्षा अधिकारी की बैठक के लिए अतिरिक्त
मुख्य सचिव ने अलग - अलग दिन निर्धारित किये गये हैं। जिसमें गुडगांव,
रेवाड़ी, मेवात, फरीदाबाद, पलवल, और नारनौल जिलों में 5 प्रतिशत से कम
परिणाम आने वाले स्कूलों प्राचार्य की बैठक 14 जनवरी को सुबह 11 बजकर 30
पर होगी। वही रोहतक, झज्जर, सोनीपत, करनाल, पानीपत जिलों की बैठक 14 जनवरी
को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होगी। अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, व
पंचकूला जिलों की बैठक 15 जनवरी को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी।
जींद, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद और सिरसा जिलों की बैठक 15 जनवरी को ही
दोपहर 2 बजकर 30 मिनट होगी।
"खराब परिणाम आने के बारे में अतिरिक्त मुख्य
सचिव ने स्कूल मुखियाओं को 15 जनवरी को पंचकूला तलब किया। उनसे परिणाम खराब
आने के कारणों के बारे में पूछा जाएगा। इस बैठक में वह खुद भी शामिल
होंगे।"-- डॉ. यज्ञदत्त वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.