अम्बाला सिटी : वर्ष 2007 में शुरू किए कक्षा दसवीं बारहवीं के सेमेस्टर सिस्टम को इस वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा समाप्त कर दिया जाएगा। नए सत्र में यह सेमेस्टर सिस्टम लागू नहीं होगा।
बच्चों को पढ़ने के लिए वर्ष के बीच में कुछ समय मिल जाए ताकि बच्चे को कुछ हद तक राहत मिल सके। इसी के मद्देनजर ही विभाग ने यह सेमेस्टर सिस्टम लागू किया था, लेकिन दस साल बाद इसका असर बच्चों पर उल्टा दिखाई दिया, जिससे सरकार विभाग ने इस सिस्टम को खत्म करने के लिए निर्णय लिया। विभागीय अधिकारियों कहना है कि सेमेस्टर सिस्टम की वजह से ही शिक्षा का स्तर गिरा है। इसमें जहां टीचर्स को एक बार परीक्षा लेने में एक माह का समय लगता है, वहीं दूसरी ओर एक माह पेपर को चेक करने में ही बीत जाता है। दो माह टीचर्स स्कूल ही नहीं जा सकते क्योंकि उनकी ड्यूटी अन्य स्कूलों में पेपर चेकिंग के लिए लगा दी जाती है। इससे बच्चों की पढ़ाई के दो माह खराब हो जाते हैं। इन्हीं दो माह को बचाने बच्चों की पढ़ाई रेगुलर चलाने के लिए ही विभाग ने यह सिस्टम खत्म करने का फैसला लिया है।
वर्ष में एक बार होगी परीक्षा
दस साल से जहां सेमेस्टर सिस्टम के तहत वर्ष में उक्त कक्षाओं की दो बार परीक्षा होती थी, लेकिन अब सिस्टम समाप्त होने पर यह परीक्षा वर्ष में एक ही बार होगी। ऐसा होने से बच्चे परीक्षा की सही तैयारी कर सकेंगे।
"कक्षा 10वीं 12वीं का सेमेस्टर सिस्टम इस वर्ष समाप्त कर दिया गया है। बच्चों की परीक्षा साल में एक ही बार होगी। यह बच्चों के शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए ही सिस्टम समाप्त किया गया है। ऐसा होने से बच्चे उचित पढ़ाई कर सकेंगे।"-- जिलेसिंह अत्री, डीईओ, अम्बाला db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.